Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Aug-2021

MP में दबंगों का वीडियो वायरल सतना के नागौद में युवक के साथ सरेराह बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। सतना से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका शशांक सिंह अपने एक साथी के साथ युवक की डंडे से पिटाई करता दिख रहा है। युवक को लात और घूंसों से भी पीटा जा रहा है। शशांक पीड़ित युवक को थूक कर चाटने पर मजबूर करता है। वह धमकी देता है कि घर में घुस कर गोली मार देगा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पीड़ित युवक का मेडिकल करवा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के दिए निर्देश नागौद थाने पुलिस को दिया है। विधायक पुत्र को पकड़ने के लिए छापे मारी कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है । वहीं पीड़िता को अज्ञात बदमाशों से धमकी मिली है। करण की जमानत पर आपत्ति लेने पर महिला को जलाने की धमकी दी गई महिला थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीम ने करण की तलाश में उसके घर और गार्डन पर छापे भी मारे हैं। लेकिन पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता पाकिस्तान से इंदौर आकर बसे 75 हिन्दू शरणार्थियों को मंगलवार को भारतीय नागरिकता दी गई. अमृत महोत्सव के तहत सभी को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए हैं. ये सभी लोग सालों पहले इंदौर में आकर बस गए थे. लेकिन यहां की नागरिकता नहीं मिल पायी थी. अब दस्तावेजों की जांच के बाद इन्हें नागरिकता दे दी गई. अगले हफ्ते में तेज बारिश की उम्मीद आठ दिन तक खिली तेज धूप के बाद मंगलवार शाम मानसून ने एक बार फिर एक्टिव होने के संकेत दिए हैं। मंगलवार शाम से राज्य के 20 जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। कुछ जिलों में बुधवार सुबह भी बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी सिस्टम अगले दो-तीन दिनों में मध्यप्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। अगले हफ्ते में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।