Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Aug-2021

देश में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना देश में बुधवार को कोरोना के मामले में 10 हजार से अधिक की वृद्धि हो गई जिसने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,178 नए मामले आए हैं जबकि 440 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता शशि थरूर आरोप मुक्त दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को बरी कर दिया है। 2014 में दिल्ली के होटल में सुनंदा की लाश मिली थी। पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था । राज्यपाल के काफिले पर हमला मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के काफिले पर मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। बताया गया है कि मलिक गुवाहाटी एयरपोर्ट से लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले में चल रही कारों पर कुछ लोगों ने पत्थर बरसा दिए। सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार मंगलवार को उच्चतम स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और सेंसेक्स ने पहली बार 56 हजार के स्तर को छू लिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 233.74 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 56,026.01 के स्तर पर खुला।