Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2021

निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ 1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ करते हुए आज राज्य की जनता को समर्पित किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से मरीजों को उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक्स  जांच संबंधी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी यह योजना पूरे वर्ष कार्यशील रहेंगी 2 उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू आगामी 24 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सोमवार को इस बाबत नई एसओपी जारी कर दी गई है। जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है। सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं। वही शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया किउत्तराखंड सरकार ने पिछले हफ्ते की कोविड कर्फ्यू की गाइडलाइन्स को यथावत 24 अगस्त तक के लिए लागू किया है। 3 जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट देहरादून पहुंचे। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमने भी नहीं सोचा था कि रामपुर तिराहे पर इतनी भीड़ देखने को मिलेगी। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अजय भट्ट ने बहुत सारे दायित्व निभाये हैं। अजय भट्ट उत्तराखंड और केंद्र के बीच समन्वय का केंद्र रहेंगे। जिससे कि हमारा डबल इंजन बहुत तेजी से काम करेगा। मैं उनका स्वागत करता हूँ और अभिन्नदन करत हूँ। 4 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, और उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी व केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए, तो वही एयरपोर्ट के बाहर लगा पोस्टर आम आदमी पार्टी को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है। जिसमें गो बैक केजरीवाल के नारे के साथ भारत के वीर सैनिकों पर सवाल खडे करने पर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा गया है। 5 कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में ये घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने ये फैसला सुनाया है. 6 प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान लगातार तेजी से चलाया जा रहा है है। जिसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 71 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 100ः लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा डब्ल्यूएचओ की टीम को इन जिलों में निरीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही राज्य सरकार ने 30 दिसंबर 2021 तक प्रदेश भर में 100ः वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।