MP में वृद्ध महिला का गैंगरेप मध्य प्रदेश के सिंगरौली से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 दरिंदों ने एक वृद्ध आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नशे में धुत होकर 60 वर्षीय वृद्ध को अपनी हबस का शिकार बनाया। आरोपियों में दो लोगों की उम्र 18 वर्ष से भी कम है। घटना विंध्य नगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी की है MP के कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है.अब प्रदेश के कॉलेजों में नए सेशन से नई शिक्षा नीति के सिलेबस से पढ़ाई कराई जाएगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 79 विषयों के सिलेबस तैयार कर लिए गए हैं. हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था शुरू राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था शुरू हो रही है। पहले ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और रिसीवर की काउंसलिंग की जा रही है। उनकी 30 तरह की जांचें शुरू हो गई हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 28 अगस्त को यह पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं राजधानी भोपाल में सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। राजधानी में 7 दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 10 अगस्त को भी CMHO ऑफिस की तरफ से जारी सूचना के अनुसार कोई नया केस नहीं मिला था, हालांकि इस दौरान राजधानी में 18 कोरोना के केस मिल चुके हैं।