Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Aug-2021

पीएम मोदी ने कहा. नहीं भुला सकते बंटवारे का दर्द स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर कहा कि बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता।पीएम ने भारत.पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त दंगों में मारे गए लोगों को याद किया। नीरज चोपड़ा को दो दिन से बुखार टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। उनके शरीर का तापमान 103 डिग्री फॉरेनहाइट के आसपास आ रहा है। हालांकिए अच्छी खबर ये है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। विजय माल्या का किंगफिशर हाउस 52 करोड़ रुपए में बिका आखिरकार भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर हाउस बिक गया। इसे हैदराबाद के प्राइवेट डेवलपर्स सैटर्न रियल्टर्स ने 52 करोड़ रुपए में खरीदा। किंगफिशर हाउस को डेट रिकवरी ट्रिब्युनल ने बेचा। बिक्री भाव अपने रिजर्व प्राइस 135 करोड़ रुपए का लगभग एक तिहाई है। इससे पहले शेयर्स की नीलामी से कर्जदाता 7ए250 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हैं। गंगा में बाढ़ से तटवर्ती इलाकों में तबाही भारी बारिश से उत्तर भारत के कई हिस्सों के हालात गंभीर हो गए हैं। पहाड़ों पर भूस्खलन की चुनौती खड़ी हो गई हैए तो मौदानी इलाकों में बाढ़ का कहर है। यूपी और बिहार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दोनों राज्यों में नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। सड़कें पानी में डूब गई हैं और घरों में पानी भर गया है। लोग पलायन को मजबूर हैं। लाल किले पर रहेगी एंटी ड्रोन 15 अगस्त को लाल किला दिल्ली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा लहराया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हजारों जवानए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे और एंटी ड्रोन की व्यवस्था की गई है। ऐसे में पूरा एरिया छावनी की तरह नजर आएगा। जुलाई 2021 ने तोड़े गर्मी के सारे रिकॉर्ड आमतौर पर जुलाई को साल भर का सबसे गर्म महीना होता हैए लेकिन इस साल जुलाई महीने ने गर्मी के कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नए आंकड़ों से पता चला है कि जुलाई 2021 को दुनिया के इतिहास में अब तक के सबसे गर्म महीने के रूप में चिह्नित किया गया है। वहीं 2021 दस सबसे गर्म वर्षों में से एक है। राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे अशरफ गनी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैंण् सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में जारी हमलों को रोकने और तालिबान के साथ तत्काल संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने के मकसद से यह कदम उठाया जा सकता हैण् सूत्रों ने बताया कि गनी इस्तीफे के बाद अपने परिवार के साथ किसी ष्तीसरे देशष् जा सकते हैंण्