Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2021

MP में सड़क पर गड्ढा कूद प्रतियोगिता आयोजित बदहाल सड़कों पर सियासत की कूद बारिश की वजह से प्रदेश की सड़कों की स्थिति काफी खराब है। इसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। अब नेता भी इस विरोध में कूद पड़े हैं। रतलाम और सागर में अलग ही अंदाज में प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने रतलाम में सड़क पर गड्ढा कूद प्रतियाेगिता आयोजित की तो सागर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में नहा कर प्रदर्शन किया। MP को 18 अगस्त तक गर्मी से राहत नहीं मध्यप्रदेश में बारिश के बाद अब गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आसमान साफ होते ही सूरज की तपिश ने पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर में बौछारें पड़ीं, लेकिन भोपाल में दिन का पारा उछलने से लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान किया। रीवा मेडिकल कॉलेज में हंगामा संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में रात 2 बजे हंगामा हो गया। यहां महिला जूनियर डॉक्टर ने वॉर्ड ब्वॉय को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों के बीच मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने की बात पर विवाद हो गया। इसके बाद वार्ड ब्वाॅय एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग के लिए डट गए। सफाईकर्मी भी समर्थन में उतर आए। प्रबंधन ने थप्पड़ मारने वाली डॉ. नीलम को तत्काल प्रभाव से समस्त क्लीनिक कार्यों से हटा दिया। स्वतंत्रता दिवस पर साइबर हमले की धमकी मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को डिजिटल/प्रिंट मीडिया और चैनल के इंटरनेट नेटवर्क पर साइबर हमला हो सकता है। राज्य साइबर सेल ने एक थ्रेट जारी करते हुए सभी को अलर्ट किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय भोपाल को खुफिया एजेंसियों से हमले की सूचना मिली है। सच का सामना नहीं करना चाहती सरकार: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संविधान के मुताबिक एक साल में होने वाले 4 सत्रों में 60 दिन बैठकें होना चाहिए, लेकिन किसी भी सत्र में 3-4 दिन से ज्यादा बैठकें नहीं की गईं। बीजेपी को भ्रष्टाचार की लत लग गई है। उन्हें तबादला उद्योग चलाने की फुर्सत है, लेकिन सदन चलाने के लिए समय नहीं है। महाकाल मंदिर में हंगामा विश्वविख्यात ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार सुबह भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे आकाश और विधायक रमेश मेंदोला के कारण हंगामा हो गया। प्रतिबंध के बाद भी तीनों नेता गर्भगृह तक पहुंच गए। सबसे बुरी बात तो यह है कि उनके कारण भगवान महाकाल की भस्म आरती करने जा रहे पुजारियों को रोक दिया गया। भस्म आरती आधा घंटा विलंब से हुई।