Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2021

23 से 27 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 23 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के अलावा शासन और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि करोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास देहरादून में प्रसिद्ध लोकगायक एवं गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी के जीवन दर्शन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक ‘‘सृजन से साक्षात्कार’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, मोहन उप्रेती, गिरीश तिवारी गिरदा, हीरा सिंह राणा, शमशेर सिंह, जीत सिंह नेगी, चन्द्र सिंह राही सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख लोक संस्कृति के रचनाकारों, लोकगायकों के जीवन परिचय एवं रचनाओं का अभिलेखीकरण कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा। यह कार्य सूचना विभाग अथवा संस्कृति विभाग द्वारा किया जायेगा। 3 डोईवाला के जॉली ग्रांट का देहरादून हवाई अड्डे अब नए रूप में बनकर तैयार हैं और बहुत जल्दी तमाम खूबियों को समेटने वाली यह आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैंडओवर होने जा रही है।देहरादून हवाई अड्डे के नई बिल्डिंग जहां 18 सो यात्रियों की क्षमता वाली है तो वही इसकी खूबसूरती भी देश विदेश के लोगों को बेहद पसंद आएगी। 4 वोट बैंक के रूप में नही बल्कि अब जो दल कायस्थों को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगा कायस्थ समाज उसी दल को मतदान करेगा । यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभाके प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने आज यहां एक होटल आयोजित प्रेस वार्ता में कही । डा. इंद्रसेन ने कहा कि कायस्थ समाज अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के न तो वोट बैंक के रूप में होगा न किसी भी पार्टी द्वारा अपनी उपेक्षा बर्दाश्त करेगा। 5 रूड़की में करीब दो दर्जन पार्षदों ने मेयर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। दरअसल बीते दिन 15 अगस्त को लेकर निगम में पार्षद व जिम्मेदार नागरिकों की एक मीटिंग मेयर द्वारा बुलाई गई थी, जिसमे सुझाव को लेकर मेयर और पार्षदों के बीच तनातनी भी हो गई थी, आरोप है कि इसी दौरान मेयर ने फोन करके पार्षदों को पिटवाने के इरादे से कुछ लोगो को वहां बुलवाया, इसी बात से नाराज पार्षदों ने आज रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मेयर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 6 पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर सरकार द्वारा गठित कमेटी की ढुलमुल रवैये के विरोध में आज युवक कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पूर्व में लिखे गए पत्रों की प्रतियां जला कर बिरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्दीप चमोली ने असले हाल पर तमाम कार्यकर्ताओ के साथ उन पत्रों को जला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे को तत्काल बढ़ाने की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार द्वारा गठित कमेटी जल्द निर्णय नही लेगी तो युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के आवास के बाहर आमरण अनशन पर बैठेंगे और तब तक नही उठेंगे जब तक पुलिस कर्मियों की मांग पूरी नही हो जाती। 7 देर रात की भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी के पास मलवा आने से आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक अवरुद्ध रहा,इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क बन्द होने की सूचना तहसील प्रशासन को स्थानीय लोगों ने दी ,सूचना के बाद एनएच की मशीनें मौके पर भेजा गया और सुबह साडे नो बजे तक मार्ग को सुचारू कर लिया गया,इससे पूर्व परिवहन निगम की रोडवेज बस यहाँ मलबे में फंस गई, हालांकि स्थितियां अब सामान्य है और हाई वे पर आवाजाही सुचारु है,