देश में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़तोरी होने लगी है। बीते 24 घंटे में देश में 41,576 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 491 लोगों की जान चली गई, जबकि 39,125 मरीज ठीक हुए है। 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में पिछले पांच दिनों में करीब 250 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये आंकड़े बंगलूरू महानगर पालिका की ओर से जारी किए गए हैं। आंकड़े ऐसे समय पर जारी हुई हैं, जब पड़ोसी राज्य केरल में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और भी ज्यादा बढ़ गई है। कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल लॉक ट्विटर इंडिया ने अब कांग्रेस पार्टी का ऑफिश्यल ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिया है. ये दावा खुद कांग्रेस पार्टी ने किया है. कंपनी ने कहा है कि कांग्रेस ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उनका अकाउंट अस्थाई रूप से लॉक किया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट पर कार्रवाई हुई थी और चार दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी अकाउंट लॉक हुआ था हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र संसद का 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र अपने पूर्व निर्धारित समय से दो दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पेगासस जासूसी मामले और तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में 96 घंटों में से 21 घंटे राज्यसभा में 98 घंटों में महज 28 घंटे ही कामकाज हो पाया. 5 करोड़ डोज खरीदने की तैयारी देश में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में अब और तेजी आएगी. सरकार जर्मनी की कंपनी फाइजर से वैक्सीन की करीब पांच करोड़ डोज खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक सरकार की फाइजर इंक (Pfizer Inc) और उसकी जर्मन पार्टनर BioNTech से बातचीत जारी है.