Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2021

MP में फिर अलर्ट ! MP के 13 जिलों में यलो अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में 13 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने रीवा, सागर, शहडोल संभाग के साथ ही प्रदेश के कुछ दूसरे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। रेड जोन के करीब चल रहे इंदौर संभाग में 15 अगस्त तक तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल भोपाल-इंदौर में मानसून की कोई एक्टिविटी नहीं होने के कारण तेज बारिश की संभावना कम है। MP में अवैध कॉलोनी को वैध करने का विधेयक पास MP विधानसभा में मंगलवार को अवैध कॉलोनी को वैध करने का विधेयक सरकार ने पारित कर दिया है। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही सरकार इसे लागू करेगी। इसके बाद प्रदेशभर की अवैध कॉलोनियों के नियमित होने के रास्ते खुल जाएंगे। इन अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोग अपने घर के अवैध हिस्से को भी वैध करा सकेंगे। साइड और पीछे निर्माण करने पर अतिरिक्त शुल्क चुकाकर छूट ली जा सकती है MP बोर्ड की विशेष परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विशेष परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का वर्तमान परीक्षा परिणाम ही मान्य होगा.विशेष परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल होंगे उनका वर्तमान परीक्षा परिणाम अमान्य हो जाएगा.विशेष परीक्षा के आधार पर ही इनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा श्योपुर MLA ने विधानसभा में फाड़ा कुर्ता बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता न मिल पाने की वजह से नाराज श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जंडेल ने कहा कि बाढ़ से श्योपुर क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। विधायक ने कहा- मेरे क्षेत्र के लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है। मैं कपड़े कैसे पहन सकता हूं? यह कहते हुए उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया। MP में 20 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू 20 अगस्त तक जारी रहेगा। मंगलवार को गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके चलते पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेगी। भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। सिनेमाघर, जिम और धार्मिक स्थलों में लोगों की संख्या सीमित ही रहेगी। MP में OBC आरक्षण पर सियासत बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पिछड़ा वर्ग पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस विधायक मंगलवार को सरकार विरोधी नारे लिखे हुए काला एप्रेन पहनकर विधानसभा पहंचे। सदन की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस की मांग थी कि OBC वर्ग को आरक्षण देने को लेकर सरकार सदन में अपना पक्ष रखे। हंगामें के बीच ही बहुमत के आधार पर सरकार ने अनुपूरक बजट और दो विधेयक पाारित कराए।