Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2021

कुमाऊं में एम्स की स्थापना का मुख्यमंत्री धामी ने किया अनुरोध 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्य के कुमाऊं मण्डल में एम्सकी स्थापना के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से संस्तुति किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से देहरादून में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना किये जाने और सामरिक महत्ता को देखते हुए टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाईन के लिये उनके स्तर से रेल मंत्रालय को संस्तुति करने का भी आग्रह किया। 2 टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया आज हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया के गाँव रोशनाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया। रोशनाबाद के जिस स्टेडियम में वंदना कटारिया ने अपने खेल की शुरूआत की थी। उसी स्पोर्ट स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन व स्थानीय विधायकों के साथ ही गाँव वालों परिजनों ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। जब वंदना कटारिया अपनी माँ से गले मिली तो हैट्रिक गोल मारने वाली वंदना कटारिया भावुक हो गई। 3 आगामी 20 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो चुका हैं जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह 11रू00 बजे पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से लेकर हल्द्वानी के अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा। इस बीच तकरीबन 12रू30 बजे जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद 12रू30 बजे से 1रू00 बजे तक जेपी नड्डा हल्द्वानी में ही अल्प विश्राम करेंगे और 1रू00 बजे से 2रू00 तक उनका भोजन अवकाश का समय होगा। 4 आगामी उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है सभी पार्टी के दल लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं कांग्रेस लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं मंगलौर क्षेत्र में भी कांग्रेस लगातार लोगों से जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि इस बार उत्तराखंड की जनता का मन बदल चुका है डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया है प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है और उत्तराखंड की जनता इस बार बदलाव चाहती है 5 राजधानी देहरादून पंहुचे राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि आज देश में किसान सडकों पर है लेकिन केंद्र सरकार को देश के किसानों के बारे मे नही सोच रही है टाकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानून किसानों पर थोपने का काम किया है साथ ही उनहोंने कहा कि उत्तराखंड में भी किसान आज परेशान है यदी उत्तराखंड से पलायन को रोकना है तो हिमाचल मॉडल उत्तराखंड में लागू करना होगा साथ ही उन्होंने देश के साथ साथ उत्तराखंड के युवाओं युवाओं से भी आह्वान किया है कि अब आंदोलन करने की जरूरत है तभी देश और उत्तराखंड को बचाया जा सकता है टिकैत ने कहा कि आज देश में भाजपा कि नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार चल रही है जिसे की युवाओं को उखाड़ने की जरूरत है बाइट राकेश टिकैत प्रवक्ता राष्ट्रीय किसान यूनियन 6 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा 11 सितंबर जनपद देहरादून के सभी न्यायालयों एवं वाह्यय स्थित न्यायालयों ऋषिकेश विकासनगर डोईवाला चकराता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई प्रकार के वादों को सुला समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा।