Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Aug-2021

जानलेवा मारबर्ग वायरस का पहला केस, WHO ने किया सतर्क कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के सामने एक वायरस की चुनौती सामने आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने गिनी में मारबर्ग वायरस के फैलने की जानकारी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पश्चिमी अफ्रीका में यह अब तक का पहला मामला है. यह एक जानलेना वायरस है जो ईबोला संबंधित है और कोरोना की तरह जानवरों से इंसानों में आया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह वायरस चमगादड़ों से फैलता है और इसकी इसकी मृत्यु दर 88 प्रतिशत तक होती है. चिराग को फिर लगा झटका लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब उन्हें अपने पिता रामविलास पासवान का बंगला खाली करना होगा. चिराग पासवान को नोटिस भेजा गया है. इस बंगले में फिलहाल चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ रह रहे हैं इलेक्टोरल बॉन्ड्स के तीन-चौथाई हिस्से पर कब्जा बीजेपी ने 2019-20 वित्त वर्ष में बेचे गए इलेक्टोरल बॉन्ड्स के तीन-चौथाई हिस्से पर कब्जा किया है. यहां तक ​​कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को कुल 3427 करोड़ रुपये के बॉन्ड का सिर्फ 9 फीसदी ही मिला. बीजेपी की हिस्सेदारी 74 फीसदी यानी कि 2555 करोड़ रुपये की रही. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. आज पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 27,421 नए मरीजों की पहचान देश में कोरोना के केस में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में 27,421 नए मरीजों की पहचान हुई और 41,457 ठीक हो गए। इस दौरान 376 मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,402 की कमी आई है। अब 3.82 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा 23 मार्च के बाद सबसे कम है। तब 3.65 लाख एक्टिव केस थे।