Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Aug-2021

देश में 4 लाख से अधिक कोरोना मरीज देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 447 लोगों की मौत हो गई. देश में अब सक्रिए मामलों की संख्या चार लाख दो हजार 188 है. देश का रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.40 फीसदी हो गया है. दो दिनों के श्रीनगर दौरे पर राहुल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार शाम दो दिनों के श्रीनगर दौरे पर पहुंचेंगे. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला श्रीनगर दौरा है. हालांकि इससे पहले अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद हालात का जायजा लेने राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था. तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों को रौंद गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे करीब दस मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं । सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। तड़के तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। राष्ट्रीय जनता दल में फिर अंदरूनी कलह राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर अंदरूनी कलह से जूझ रही है। पार्टी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बयानों से पार्टी के भीतर नेताओं में नाराजगी बढ़ रही है। वहीं, तेजस्वी यादव भी दूरियां बना रहे हैं। 8 अगस्त को राजद के एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें हिटलर तक कह डाला। विपक्ष नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं संसद में मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए एक बार फिर से बैठक बुलाई है। पेगासस और किसान के मुद्दों पर एक बार फिर से संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। सरकार की अपील के बावजूद विपक्ष नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं है। पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 54,385.71 पर और निफ्टी 16,281.35 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 54,509 पर और निफ्टी 60 अंक तेजी के साथ 16,298 पर कारोबार कर रहा है।