MP में अब मिलेगी थोड़ी राहत ! भारी बारिश से राहत मध्य प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलेगी. कई जगह बौछारें पड़ने की संभावना है. ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ अब हिमालय की तराई की तरफ बढ़ रही है. इसकी वजह से अधिकांश जिलों में मौसम रहेगा. मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जताई थी. इसलिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था. MP के 16 जिलों में डीजल सैकड़ा पार मध्य प्रदेश के 16 जिलों में डीजल के भाव सैकड़ा पार हो गए हैं। सोमवार को इन जिलों में कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा रही। अनूपपुर के लोग सबसे ज्यादा कीमत चुका रहे हैं। यहां एक लीटर डीजल की कीमत 101.06 रुपए प्रतिलीटर हो गई है। अनूपपुर में ही पेट्रोल भी सबसे महंगा बिक रहा है। एक लीटर पेट्रोल 112.78 रुपए में बेचा गया। हंगामेदार रहा MP विधानसभा का पहला दिन मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई, आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग को लेकर आदिवासी विधायकों और कांग्रेस ने हंगामा किया। इसके पहले कांतिलाल भूरिया और आदिवासी विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।निधन उल्लेख के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रदेश में 24 घंटे में 5 जिलों में 10 नए मामले मध्य प्रदेश में सोमवार को 5 जिलों में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल में लगातार दूसरे दिन 3 मामलों के साथ 6 दिनों में 12 केस मिले हैं। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, सागर में 2-2 और बड़वानी में 1 केस मिला है। भोपाल में कांग्रेस का विधानसभा घेराव राजधानी भोपाल में प्रदेश में आदिवासी पर बढ़ते अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विधानसभा के घेराव करने निकले। कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से रेडक्रॉस अस्पताल तक पहुंचे। जहां पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। 4 महीने बाद हाई कोर्ट में शुरू हुई फिजिकल हियरिंग कोरोना महामरी के बीच पिछले 4 महीनों से बंद हाई कोर्ट में सोमवार से चहल-पहल दिखाई दी. हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई और कोर्ट परसिर वकील-पक्षकारों से गुलजार नजर आया. चार महीनों बाद आज से हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर सहित इंदौर, ग्वालियर खंडपीठों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई. सावन के तीसरे सोमवार महाकाल की शाही सवारी महाकाल की नगरी उज्जैन में तीसरे सोमवार को उत्सव का माहौल है। सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लगी है। भीड़ की वजह से सभी भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। दोपहर एक बजे से मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया। अब तक 13 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे।