Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Aug-2021

कमल नाथ की राज्यपाल से मुलाकात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई कांग्रेस विधायकों ने रविवार देर शाम राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया, कई जिलों में धारा 144 लगाकर शिवराज सरकार आदिवासी दिवस मनाने से रोक रही है। कमलनाथ ने कहा, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे शिवराज सरकार ने स्वैच्छिक कर दिया है। शिवराज ने दिए टिप्स कोेराेना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए बीजेपी संगठन स्तर तैयारी कर रही है। प्रदेश में ऐसे 1.52 लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है। इन्हें स्वास्थ्य स्वयं सेवक नाम दिया गया है। राजधानी भाेपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रविवार से इन कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने टिप्स दिए। ये स्वास्थ्य स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक भी करेंगे। फिल्मी स्टाइल में 6 लोगों ने की लूट छतरपुर में फर्जी CBI अफसर बनकर लूट करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर लूट की थी। आरोपियों ने नौगांव में डिस्टलरी कंपनी पर फर्जी अफसर बनकर छापा मारा था। इसके बाद कर्मचारी की मारपीट कर दो लाख रुपए लूट ले गए। आरोपियों के पास से दो गाड़ियां, जिंदा कारतूस, पिस्टल, तलवार, सोने-चांदी के जेवर, फर्जी आईकार्ड और पुलिस की 3 वर्दी मिली हैं। विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 4 दिन चलने वाले इस सत्र में ग्वालियर-चंबल संभाग में आई बाढ़ पर चर्चा हो सकती है। विपक्ष चाहता है, आपात स्थिति मानते हुए इस मुद्दे पर बहस के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निर्धारित किया जाए। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में इस पर सहमति बन गई।