Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2021

वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख रुपए 1 सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से टोकियो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से बात कर शानदार प्रदर्शन की तारीफ और महिला हॉकी टीम में हिस्सा करने वाली सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मनोबल बनाए रखने को कहा । सीएम ने कहा की वंदना कटारिया के शानदार प्रदर्शन से देश-प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है। सीएम ने वंदना को टोकियो से वापस आते ही मुख्यमंत्री आवास में मिलने के लिये आमंत्रित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाङी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए दिये जाने की घोषणा भी की । 2 करोना टीकाकरण को लेकर आज बृहद अभियान की शुरुआत हो गई है राजधानी देहरादून के संत निरंकारी भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस अभियान की शुरुआत की ...मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मैगा वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया है उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन भर में डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा हमारा लक्ष्य है कि  दिसंबर तक पूरे प्रदेश के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज  लग जाए ।  बाइट- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड 3 केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया है.केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कि गांधी-नेहरू परिवार का नाम भाजपा कहां-कहां से मिटाएगी. क्योंकि देश की हर एक प्रमुख इमारत में उनका अक्श है. बाइट ऋ हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री 4 कोरोना कर्फ्यू के चलते इस बार भी मोहर्रम का पर्व भी फीका पड़ेगा खासकर मोहर्रम के त्यौहार पर जुलूस निकालकर मातम मनाने वाले शिया समुदाय को कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही मातम मनाया जाने की अपील की गई है ।मंगलौर कोतवाली और लंढोरा में सी ओ मंगलौर ने शिया समुदाय के लोगों के साथ बैठक आयोजित की जिसमें मोहर्रम के त्यौहार पर मातमी जुलूस व मजलिसों को सीमित किए जाने की अपील की गई है 5 देहरादून प्रेस क्लब मे आज सी एस सी संगठन ने प्रेस की साथ ही संगठन ने सचिव पंचायतीराज को निदेशालय पंचायत राज के माध्यम से दो सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया था ।जिसमे हमने पिछला भुगतान शीघ्र करने एवं केंद्रों को नियमित संचालित करने की मांग की थी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह रावत ने कहा यदि एक सप्ताह में हमारी मांग पूरी नही होती तो अनिश्चित हड़ताल करेगें 6 15 अगस्त की तैयारी को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है वहीं अगर बात की जाए राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड की तो यहाँ पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में प्रशासन लगा हुआ है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा 15 अगस्त को लेकर हम ई इनविटेशन के माध्यम से लोगों को इनवाइट करने का काम करेंगे। 7 स्वामी रसानंद की भूमि विवाद का मामला लगातार गहराता जा रहा है जिसमें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज के ऊपर अवैध रूप से भूमि हड़पने का मामला का आरोप लगाया जा रहा है आज प्रदेश स्तर पर स्वराज सेवा दल द्वारा आह्वान किया गया कि तरंजीत कोर को और उनके बेटे दक्ष आनंद को न्याय मिले इसके लिए हरिद्वार में भी भगत सिंह चौक से लेकर रानीपुर मोड़ तक पदयात्रा निकाली गई