प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को पूरे प्रदेश भर में अन्न उत्सव समारोह आयोजित हुआ । शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में करीब 25000 स्थानों पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से गरीबों को मुफ्त में राशन वितरित किया गया । इसी कड़ी में शिवराज सरकार ने चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर गरीब की चिंता की है और भारतीय जनता पार्टी की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी गरीब की थाली खाली ना रहे । इसलिए इस तरह के आयोजन सरकार द्वारा किए जा रहे हैं इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया । बाइट - विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री