Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2021

MP में तबादलों पर लगी रोक ! मध्य प्रदेश (MP) में तबादलों (Transfer) पर रोक लगा दी गयी है. ये रोक 15 अगस्त तक रहेगी. बाढ़ और बारिश के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. 15 अगस्त के बाद सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के फिर तबादले हो सकेंगे. अभी बारिश ने नहीं मिलेगी राहत मध्यप्रदेश में अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। अगले दो दिन तक रिमझिम से लेकर भारी बारिश होती रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर बेल्ट में कहीं-कहीं तेज और कहीं-कहीं रिमझिम बारिश होगी। ग्वालियर में पुलिस पर हमला ग्वालियर में फरार बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने के देने पड़ गए जब आरोपी के परिजन ने पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजन पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए। पुलिस दरोगा और हवलदार को भागकर जान बचानी पड़ी। उज्जैन में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को भी स्क्रिप्ट तैयार करा लेना चाहिए। उसे पता चला जाएगा कि कहने और करने में कितना अंतर होता है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाएं, तब हकीकत पता चल जाएगी। रीवा में बिजलीकर्मियों को बंधक बना पीटा रीवा में बिजलीकर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है। यहां बैकुंठपुर के वार्ड 15 में बिजलीकर्मी एक घर की लाइन जोड़ने गए थे। बिल बकाया होने पर पड़ोसी की लाइन नहीं जोड़ने पर आरोपियों ने बिजलीकर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद आधे घंटे तक मारपीट की। गुरुवार देर शाम मामले में केस दर्ज कराया गया। MP में जारी बारिश का कहर ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के बीच मध्यप्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है। पार्वती नदी दोबारा उफान पर आ गई है। इससे गुना के 8 गांवों में पानी घुस गया है। रास्ते बंद हो गए हैं। यहां सोढ़ी नाम का गांव टापू बन गया है जहां 180 लोग फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए NDRF बुलाई गई है। 450 लोग राहत शिविरों में लाए गए हैं। इसके अलावा, अशोकनगर और विदिशा के भी हालात बिगड़ गए हैं। गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। छतरपुर और टीकमगढ़ में सुजारा बांध पानी से भर गया है।