Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2021

केंद्र सरकार का उत्तराखंड को तोहफा 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जबसे प्रधानमंत्री बने हैं तब से करीब 7 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है इन 7 सालों के दौरान अभूतपूर्व कार्य उत्तराखंड राज्य के लिए हुआ है। आल वेदर रोड के साथ भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ निधि के माध्यम से 42 सड़को के लिए 615 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। किसी की राज्य के लिए बेहतर सड़क होना राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। 2 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में पूजा-अर्चना कर शासकीय कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी पहली बार विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पौधारोपण भी किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में तो वे कई बार विधानसभा आए हैं, लेकिन मुख्य सेवक के तौर पर पहली बार विधानसभा कार्यालय आए हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, चंदनराम दास, कुंवर प्रणव चौंपियन, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, शक्ति लाल शाह के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल, तरुण मित्तल, अजेंद्र अजेय आदि भी उपस्थित थे। 3 कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड में भाजपा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत कर दी है इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर से बूथ स्तर तक प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर दिया है। 4 गन्ना विकास मंत्री यतिस्वरानंद ने विधानसभा स्थित अपने काीर्यालय में गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक की साथ ही उन्होंने कहा कि डोईवाला मील ,किच्छा प्रबंधक मील के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही विभागीय अधिकारियों को साफ तौर से निर्देश दिये की शुगर मील है सुचारू रूप से चलनी चाहिए और जहां भी मैन पावर की समस्या है वह पूर्ण रुप से पूरी होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर विभागीय अधिकारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी 5 कोटद्वार नगर निगम के खाते से 23 लाख की धनराशि उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक आफ इंडिया की ओर से नगर निगम को पूर्व में जारी दो चेकबुक में नगर आयुक्त व लेखाधिकारी के जाली हस्ताक्षर कर यह धनराशि निकाली गई है। नगर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6 डोईवाला तहसील की ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट की शेर गढ़ शिव कालोनी में तहसील प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। शेर गढ़ में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने एक मकान को तोड़ दिया जबकि उसके आसपास के तमाम अवैध रूप से बने मकानों को छोड़ दिया गया। जिससे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की यह कारवाई सवालों के घेरे में आ गई हैं। 7 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली टीम में शामिल वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।