राज्य
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है । अपनी लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है । पंचायत संगठन को मध्य प्रदेश के स्व सहायता समूह का समर्थन मिला है । प्रदेशभर में स्व सहायता समूह से जुड़ी लाखों महिलाओं ने कामकाज बंद कर संयुक्त मोर्चा का समर्थन किया है । आजीविका मिशन के प्रांत अध्यक्ष लीलाधर अहिरवार ने बताया कि सरकार कर्मचारियों पर कितनी ही दमनकारी नीतियां चलाएं लेकिन पंचायत कर्मी झुकने वाले नहीं हैं ।