Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2021

MP का यह जिला बन रहा कोरोना का हाट स्पॉट मध्यप्रदेश का सागर जिला कोरोना संकमण का हाट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां पिछले 4 दिन में संक्रमण के 24 मामले मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना के सागर के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जता चुके हैं। ग्वालियर-चंबल बाढ़ - भू-माफिया जिम्मेदार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल में आई बाढ़ के लिए भू-माफिया को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि तालाबों में कॉलोनियां और नालों में मकान बनेंगे तो बाढ़ जैसे हालात निर्मित होंगे। इससे पहले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। अब मालवा-निमाड़ के जिलों में भी मानसून एक्टिव मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ अब मालवा-निमाड़ के जिलों में भी मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी एवं तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू मध्य प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त के चलते विधानसभा भवन या इसके आसपास एकसाथ 5 लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे तो जुलूस, रैली, सभा या पुतला दहन जैसे प्रदर्शनों की सख्त मनाही रहेगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार को विधानसभा के आसपास धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए, जो 9 से 12 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे। गिरोह से पूछताछ में नया खुलासा मध्यप्रदेश में विधायकों और सांसदों की फर्जी नोटशीट-लैटर हेड का इस्तेमाल कर शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा करने वाले गिरोह से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। आरोपी रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने किसी भी सांसद के नाम से ट्रांसफर के लिए नोटशीट नहीं भेजी है। उसने सिर्फ विधायक का लैटरहेड इस्तेमाल किया था। उसने कहा कि कोई दूसरा गिरोह सांसद के नाम से नोटशीट भेज रहा है। ऐसे में पुलिस अब दूसरे गिरोह की तलाश कर रही है।