स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगाः सीएम 1 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने सचिवालय में प्रदेश के विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए तय लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को बैकों से लोन लेने में कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी बैंकर्स के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 1 से 15 सितम्बर तक जनपदों में जो कैंप लगाये जायेंगे, उनमें जिलास्तरीय अधिकारी और बैंक के अधिकारी सभी आवेदनों का निस्तारण करते हुए लोन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। 2 उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके इसके लिए सरकार फीस एक्ट लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा फीस एक्ट इस प्रदेश का वह संक्लप है,आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा,इस एक्ट के पीछे जो सरकार की भावना है,वह किसी को फायदा पहुचाना किसी को नुकसान पहुचाना इस उद्देश्य से ऊपर उठ कर हम काम कर रहे है,अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है,हम उसको नही रोकेंगे,जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है 3 कोरोना के तीसरे लहर के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चला रही है उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को यह जिम्मेदारी दी गई है उन्होने आज भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा हर बूथ से दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा बाईट सुरेश भट्ट प्रदेश महामंत्री भाजपा 4 भले ही कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से खत्म नही हुआ हो पर भारतीय जनता पार्टी 18 और 19 अगस्त को उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर से भगवानपुर तक अगले दिन हरिद्वार जिले में सवागत यात्रा का आयोजन करने वाली है यह जानकारी आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विनय रोहेला ने दी 5 चार धाम यात्रा खोलने की माँग को लेकर बदरीनाथ धाम में प्रदेश सरकार के खिलाप लामबंद हुए धाम के कारोबारी,बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले हुई बदरी पुरी में महापंचायत,हाथ मे कटोरा थाम कर प्रदर्शन करने पहुँचे प्रदर्शन कर रहे स्थानीय कारोबारियों का कहना था की कोरोना संकट से पिछले दो साल से धाम सहित अन्य पर्यटन तीर्थाटन कारोबारी का कारोबार ठप है,भुखमरी के कगार पर आ गए है बदरी पुरी के कारोबारी प्रदेश सरकार नें उन्हे कटोरा पकड़ कर सड़क पर भीख मांगने के लायक बना कर रख दिया है,इस से जयादा बेहतर दिन सरकार हमें और क्या दे सकते है, 6 मसूरी स्थित शिव कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर विगत कई वर्षों से पानी का संकट बना हुआ है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार विभाग को अवगत कराया लेकिन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई और स्थानीय लोगों को दूर-दूर से पानी वरना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों के साथ आज समाजसेवी पंडित मनीष गोयल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों द्वारा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई है कि इस क्षेत्र में शीघ्र जलापूर्ति सुचारू की जाए ताकि यहां के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े 7 लगातार हो रही बारिश से देहरादून मसूरी मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने से आवागमन मैं भारी परेशानी हो रही है जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लगातार हो रही बारिश से मार्ग में मलवा आने का सिलसिला जारी है और हर समय दुर्घटना का भय बना हुआ है वही लाइब्रेरी किंगरेग मार्ग पर सड़क का एक हिस्सा ढह जाने से कुछ समय के लिए मार्ग बाधित रहा 8 बीते दो साल से लालकुआ से लेकर हल्दूवानी तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे संख्या 109 कि हालात बद से बदतर है हाईवे का बेहद धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है इसकी वजह से आए दिन यात्री परेशान हो रहे हैं साथ ही वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं पूर्व के दिनों में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 9 और बुलेटिन के अंत में जान लेते है मौसम का हाल ...उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी है।राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ मैं आज कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना हैं।