Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Aug-2021

कश्मीर में ब्लास्ट श्रीनगर के डाउनटाउन में धमाका-फायरिंग जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के 2 साल आज पूरे हो रहे हैं। इसी दिन श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक जबरदस्त ब्लास्ट और फायरिंग हुई। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास गुरुवार को एक धमाका हुआ. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.इलाके में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विस्फोट के बाद हवा में कुछ गोलियां चलाई. रवि कुमार दहिया ने जीता रजत पदक टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल के लिए उतरे भारत के रवि कुमार दहिया रूसी पहलवान जवुर यूगेव से हार गए और उन्हे रजत पदक से संतोष करना पड़ा । 57 किग्रा भारवर्ग के इस मुकाबले रवि फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं. इनसे पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे. पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पेगासस जासूसी मामले से जुड़ी 9 अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई है। ये अर्जियां पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से दायर की गई हैं। पिटीशनर्स की मांग है कि पेगासस मामले की SIT जांच करवाई जाए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में रचा इतिहास भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में इतिहास रच दिया। 41 साल बाद मेडल का सूखा खत्म करते हुए कैप्टन मनप्रीत की टीम ने जर्मनी को 5-4 से मात देते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। इसके बाद देशभर में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में मौजूद टीम से जीत के तुरंत बाद मोबाइल पर बात की। पाकिस्तान में गणेश मंदिर पर हमला पाकिस्तान में एक बार फिर कट्टरपंथियों ने मंदिर को निशाना बनाया है। ताजा मामला पंजाब के भोंग शहर का है। दिनदहाड़े मजहबी उन्मादियों ने स्थानीय गणेश मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस का संसद घेराव पेगासस जासूसी कांड और महंगाई के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने आज संसद के बाहर प्रदर्शन किया। हजारों कार्यकर्ता संसद का घेराव करने पहुंचे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारें कीं। प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे थे। असम और मिजोरम के मंत्रियों की अहम बैठक असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद से पैदा हुए तनापूर्ण माहौल को कम करने के लिए गुरुवार को दोनों राज्‍यों के मंत्रियों की अहम बैठक हुई. मिजोरम की राजधानी आइजोल में हुई इस बैठक में दोनों राज्‍य बातचीत और सौहार्दपूर्ण तरीके से सीमा विवाद सुलझाने पर सहमत हुए. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि मिजोरम की यात्रा नहीं करने के संबंध में पहले जारी परामर्श को असम वापस लेगा. शानदार तेजी के साथ बाजार बंद शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 54,717 और निफ्टी ने 16,349 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ 54,492.84 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 35 अंक बढ़त के साथ 16,294 पर बंद हुआ।