Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2021

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा अपनी लंबित मांगों को लेकर अब सरकार से आरपार के मूड में है । पिछले कई दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान पंचायत कर्मियों पर की गई कार्यवाही से संयुक्त मोर्चा में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है । गुरुवार को हुई संयुक्त मोर्चा की बैठक के दौरान बड़ा निर्णय लिया गया । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा 6 अगस्त को प्रदेशभर के समस्त जिलों में पंचायत कर्मी सामूहिक इस्तीफे देंगे । 7 और 8 अगस्त को भाजपा विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा और 10 अगस्त को प्रदेश भर के 70000 पंचायत कर्मी विधानसभा पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा देंगे । बाइट ‌- दिनेश शर्मा , प्रदेश संयोजक संयुक्त मोर्चा