बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है । गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजधानी भोपाल में बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया । राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा , कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसिफ जकी , पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना , पूर्व पार्षद एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना सहित कई नेता मौजूद रहे । इस दौरान पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है । जिससे गरीब और आम नागरिक का जीना मुश्किल हो गया है । इसलिए शिवराज सरकार को तत्कालीन कमलनाथ सरकार की तर्ज पर ₹100 में 100 यूनिट बिजली देनी चाहिए । और कोरोना काल के दरमियान के बिजली के बिलों को माफ किया जाना चाहिए । बाइट - पीसी शर्मा पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बाइट - कैलाश मिश्रा , जिला अध्यक्ष कांग्रेस स्लग - बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में कांग्रेस उतरी सड़कों पर