MP में बढ़ा कोरोना, टेंशन में शिवराज मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 28 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले दमोह में ही सबसे ज्यादा 15, सागर में 7, जबलपुर में 2, भोपाल में 2 और इंदाैर और राजगढ़ में 1-1 नए केस सामने आए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना फिर बढ़ रहा है. बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। बाढ़ ने मचाई तबाही ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. अब तक हजारों लोगों को होमगार्ड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वायुसेना और आर्मी ने रेस्क्यू किया है. सिंध, कूनो, पार्वती और क्वारी नदियों का जलस्तर कम होने से शिवपुरी, दतिया, श्योपुर में आई बाढ़ में कमी आई है, लेकिन गांवों में पानी अब भी भरा हुआ है. अब चंबल खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. चंबल-मुरैना में करीब 5.25 मीटर और भिंड में 2 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ ने कहर बरपा दिया मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ ने कहर बरपा दिया है। सिंध नदी पर बने 5 पुल दो दिन में ढह गए। इन पुलों का निर्माण 5 से 11 साल पहले ही हुआ है। इसके अलावा दो पुल ऐसे हैं, जिनका रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है। इनका निर्माण 39 और 35 साल पहले हुआ था। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। एक्सीडेंट का ग्राफ तेजी से बढ़ा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना लॉकडाउन (Corona Laockdown) के दौरान रोड एक्सीडेंट (Accident) का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. इस दौरान एक्सीडेंट अनकंट्रोल हुए हैं. कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में तेजी से सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हुई. सड़क हादसों की संख्या 3 गुना तक बढ़ी है. पुलिस ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI) के आंकड़ों के अनुसार कोरोना की पहली लहर के लॉकडाउन अवधि के दौरान 24 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक 3269 टोटल सड़क हादसे हुए. निगम के अफसर और महिला क्लर्क निलंबित इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने 25 हजार की रिश्वत लेने वाले निगम के अफसर और महिला क्लर्क को निलंबित कर दिया. दोनों को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा था. इस दौरान इनका मुख्यालय ट्रेंचिंग ग्राउंड रहेगा. कॉन्ट्रेक्टर की शिकायत पर लोकायुक्त ने नगर निगम के जनकार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना और महिला कर्मचारी (क्लर्क) हेमाली वैद्य को सोमवार दोपहर 1.30 बजे गिरफ्तार किया था. सक्सेना के पास 3 करोड़ की संपत्ति मिली है.