Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Aug-2021

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दतिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे थे। लाइफ जैकेट पहनकर उन्होंने उफनती सिंध नदी पार करके NDRF और SDRF द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान नरोत्तम जिले एनडीआरएफ की मोटर वोट में लाइफ जैकेट पहन कर बाढ़ प्रभावित कोटरा गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर चले गए। एसडीआरएफ ने कुछ लोगों को यहां से सभी को सुरक्षित निकल लिया, कोलेकिन वे खुद बाढ़ के बीच फंस गए। राहव और बचाव कार्य की टीम ने हेलिकॉप्टर के जरिए उनका रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। मंत्री से पहले चार ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।