MP में फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन! मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 28 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले दमोह में ही सबसे ज्यादा 15, सागर में 7, जबलपुर में 3, भोपाल में 2 और इंदाैर में 1 नए केस सामने आए हैं। पिछले 5 दिनों में अकेले सागर में 27 पॉजिटिव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा, कोरोना फिर बढ़ रहा है। बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। टेस्टिंग के साथ-साथ लोगों को आइसोलेट करने, माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाने जैसी कार्रवाई की जाएगी। शिवराज ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा ग्वालियर-चंबल इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां सारी हदें तोड़ चुकी हैं। प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने एयरफोर्स के अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों से राहत-बचाव कार्यों और हालातों के बारे में जानकारी ली। गृहमंत्री ने लाइफ जैकेट पहनकर उफनती नदी की पार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । लाइफ जैकेट पहनकर उन्होंने उफनती सिंध नदी पार करके स्थिति का जायजा लिया। वे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन का जायजा लेने गए। अशोकनगर में ऊर्जा मंत्री ने साफ किया नाला ऊर्जा मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर अपने अजीब काम को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर वे चर्चा में हैं। इस बार मामला सफाई को लेकर है। वह बुधवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर गए थे। यहां लोगों ने सफाई को लेकर शिकायत की। मौके पर पहले तो तोमर ने CMO को फटकार लगाई। इसके बाद खुद ही फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने लगे। गुना में रिटायर्ड ASI ने थाने में की खुदकुशी गुना के सिटी कोतवाली में रिटायर्ड ASI ने थाने में ही फांसी लगा ली। कोतवाली परिसर में लगे मोबाइल टावर पर बुधवार को शव फंदे पर लटका मिला है। खास है, 30 जुलाई को वह हेड कॉन्स्टेबल पद से प्रमोट होकर ASI बने थे। वहीं, 31 जुलाई को ही रिटायर हो गए। MP में बारिश का रौद्र रूप रहेगा जारी पूरा जून बारिश का इंतजार कर रहे ग्वालियर-चंबल अंचल में मूसलधार बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। यहां बारिश अभी थमने वाली नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम ग्वालियर, शिवपुरी और उत्तरप्रदेश तरफ ही सक्रिय है। अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने गुना और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ग्वालियर, भिंड सहित 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।