Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Aug-2021

सीएम धामी ने ड्रोन से किया निरीक्षण 1 मौसम खराब होने के चलते कई बार केदारनाथ धाम का दौरा रद्द होने के बाद अब बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन से धाम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बता दें कि केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री ने देहरादून से ही ड्रोन लाइव वीडियो के माध्यम से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। 2 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘‘ उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’ एप का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के सौजन्य से बनाये गये इस एप के माध्यम से भूकम्प से पूर्व चेतावनी मिल जायेगी। 3 पतंजलि योग पीठ के महामंत्री एवं विख्यात आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण का आज जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने रक्तदान किया, योग गुरु बाबा रामदेव ने रक्तदान कर आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है।स्वामी रामदेव ने कहा कि इस बार जड़ी-बूटी दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ द्वारा एक करोड़ जड़ी बूटियों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। ताकि जड़ी बूटियों का संरक्षण संवर्धन किया जा सके और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे 4 जिलाधिकारी देहरादून डा आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय गंगा सुरक्षा समिति और रिस्पना पुनर्जीवन के कार्यों से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई। गंगा सुरक्षा समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऋषिकेश में गंगा सुरक्षा कार्यों से जुड़े विभागों से कार्यों की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए सभी विभागों को निर्माण कार्यों, और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। 5 लंबे वक्त से अधर में लटके स्मार्ट सिटी के कार्यो में जल्द ही तेजी आ सकती है ,,,जी हाँ ,,, जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यो का औचक निरीक्षण किया ,,,,इस दौरान डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ,, आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही डीएम देहरादून को स्मार्ट सिटी का चार्ज भी सौंपा गया है और जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कार्यो को अपनी प्राथमिकताओं पर रखा है 6 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखण्ड बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है। पार्टी हर रणनीति पर मंथन में जुटी है। प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल के बाद अब बीजेपी जनसंपर्क अधिकारियों की कार्यशाला लगा रही है। इस कार्यशाला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने दिशा निर्देश दिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पीआरओ और ओएसडी की भी काफी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है तमाम लोग इनसे संपर्क करना चाहते हैं। ऐसे में उनके आचरण और व्यवहार कैसे हो इस विषय में उनको दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। 7 स्पेक्स संस्था ने राजधानी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलसा किया है,,,कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाला सेनेटाइजर मानकों के विपरीत है,,,सेनेटाइजर में एलकोहॉल की मात्रा मानकों के अनुरूप नही पाई गई है,,,दरअसल देहरादून के प्रेस क्लब में स्पेक्स संस्था ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया,,,जिस दौरान यह बड़ा खुलासा किया गया है ,,, 8 डोईवाला में तमाम पत्रकारों की देखरेख में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई का गठन सर्वसम्मति से करते हुए जहां जावेद हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया तो वही संजय राठौर को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।