Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Aug-2021

संसद के बाहर भिड़े सांसद संसद के मानसून सेशन में नए कृषि कानून को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बुधवार को इसका असर संसद के बाहर भी देखने को मिला। इस मामले पर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि अकाली दल सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बीच जुबानी जंग हुई। प्लेकार्ड्स लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहीं बादल और अकाली सासंदों से बिट्टू ने कहा कि आपका यह प्रदर्शन नकली है। सिंध नदी पर बने 5 पुल बहे सिंध नदी ने ग्वालियर-चंबल अंचल में तबाही मचा दी है। पहली बार सिंध नदी का रौद्र रूप लोगों ने देखा है। बुधवार सुबह दतिया जिले में सिंध नदी पर बने सेंवढ़ा और इंदुर्खी पुल बह गए। दोपहर में शिवपुरी जिले में नरवर-ग्वालियर को जोड़ने वाला पुल का काफी हिस्सा नदी में बह गया। इसके पहले मंगलवार को सिंध नदी के बहाव में रतनगढ़ वाली माता और लांच-पिछोर का पुल भी बह गया था। लवलीना जीती कांस्य पदक भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना तो पूरा नहीं कर पाईं. लेकिन कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. उन्होंने बुधवार को कहा कि पिछले 8 साल के लिए उसके बलिदानों का यह बड़ा इनाम है रवि कुमार दहिया ने सेमीफाइनल में दर्ज की धमाकेदार जीत भारत ने पुरुषों की फ्री स्टाेइल रेसलिंग के 57 किग्रा वर्ग में कम से कम सिल्वसर मेडल पक्काए कर लिया है। रवि कुमार दहिया ने कजाखस्ताटन के नूरइस्लाीम सनायेव के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत दर्ज की और फाइनल में एंट्री की। दिल्ली में दलित बच्ची से रेप और हत्या दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची से रेप और हत्या के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा, इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है। कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार कर्नाटक में बुधवार को वसवराव बोम्मई की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार कर 29 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस सरकार में किसी को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिली, जबकि येदियुरप्पा की पिछली सरकार में 3 डिप्टी CM बनाए गए थे। 40 मिनट के अंदर पास हुए राज्यसभा में 2 बिल संसद के मानसून सेशन का तीसरा हफ्ता भी अब तक काफी हंगामेदार रहा है। पेगासस जासूसी कांड और नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। बुधवार को भी जासूसी कांड पर दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वीकेंड लॉकडाउन हटाएगी सरकार केरल (Kerala) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में देश में केरल ही एक ऐसा राज्यन है, जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. इस सबके बीच केरल सरकार ने बुधवार को वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) हटाने का फैसला किया है. शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी रही और लगातार दूसरे दिन बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54,465.91 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में 546.41 अंकों की तेजी के साथ 54,370 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 16,290 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और 128 अंकों की तेजी के साथ 16,259 पर बंद हुआ।