Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Aug-2021

MP में भारी बारिश का अलर्ट दक्षिणी उत्तर प्रदेश में लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। ग्वालियर-चंबल के इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होने के कारण पार्वती, कूनो, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं, जिससे यहां बाढ़ आ गई है। अगले 24 घंटों में भी ग्वालियर, चंबल, भोपाल और उज्जैन बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। MP में यूनिवर्सिटी में मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि सरकार की मंशा के अनुरूप वार्षिक वेतन वृद्धि संबंधी आदेश जारी किया जाए। डिजिटल पेमेंट में क्लोन SMS से फ्रॉड मध्यप्रदेश में डिजिटल पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी का नया तरीका सामने आया है। भोपाल की एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर के पति ने मोबाइल फोन ऐप के जरिए फर्जी SMS भेजकर 3 ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवर खरीद लिए। ऑनलाइन पेमेंट होने का SMS आने के बाद ज्वैलर ने आरोपी को जेवर दे दिए।इस तरह से उसने भोपाल के ही 3 ज्वैलर्स से इसी तरीके से धोखाधड़ी की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये तरीका उसने यूट्यूब से सीखा। मनी लॉड्रिंग में बड़ा खुलासा मध्यप्रदेश पुलिस ने मनी लॉड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 8 लोगों को पकड़ा है। इस अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड के अब 700 से ज्यादा संदिग्ध पुलिस समेत देश की कई जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। इनकी तलाश मध्यप्रदेश, भारत सरकार के अलावा झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस को थी। सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल की शाही सवारी सावन के दूसरे सोमवार पर शाम में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली। सवारी बड़े गणेश मंदिर से होते हुए शिप्रा के रामघाट पर पहुंची। इसके बाद पालकी हरसिद्धि मंदिर से निकलकर महाकाल मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई। शाही सवारी में पुजारी, पालकी उठाने वाले कहार, प्रशासनिक अफसर और पुलिस जवान समेत 500 लोग शामिल हुए। आम श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने की इजाजत नहीं थी। श्योपुर का विजयपुर बना टापू मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कूनो, पार्वती, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में करीब 250 गांव चपेट में हैं। शिवपुरी मुख्यालय से 90 किमी दूर पोहरी में पार्वती नदी के चारों तरफ हर्रई, बरखेड़ा, सिलपरी गांव में 1500 ग्रामीण फंसे हैं। यहां भदैयाकुंड में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने गए व्यक्ति को SDRF की टीम ने निकाला। दीनदयाल अंत्योदय समितियों में एडजस्ट होंगे BJP के सवा लाख कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले सरकार सभी शहरों-गांवों में दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन करने जा रही है। इन पर निचले स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। यही नहीं, योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी रोकने और मॉनिटरिंग का अधिकार भी इन्हें दिया जाएगा। MP में बाढ़, मदद के लिए पहुंची वायुसेना मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। ग्वालियर-चंबल में लगातार बारिश से पार्वती, कूनो, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं। शिवपुरी, श्योपुर और गुना में 350 से अधिक गांव बाढ़ में घिर गए हैं। शिवपुरी में ही अकेले 1500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।