Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Jul-2021

CM के खिलाफ FIR मिजोरम पुलिस ने कोलासिब जिले के वैरेंगते नगर के बाहरी हिस्से में हुई हिंसा के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्य पुलिस के चार वरिष्ठ अधिकारियों और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। सोमवार देर रात को राज्य पुलिस की तरफ से वैरेंगते थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही कहा कि असम पुलिस के 200 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.पुलिस ने सोमवार देर रात कोलासिब जिले के वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई। गौरतलब है कि दोनों राज्यों में दशकों से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है, कभी केस कम हो रहे हैं तो कभी बढ़ जा रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 41 हजार नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को यह आंकड़ा 44 हजार से ज्यादा था। परमबीर के खिलाफ चौथा मामला दर्ज एंटिला केस के बाद से विवादों में रहने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. परमबीर सिंह के खिलाफ एक के बाद एक एफआईआर दर्ज हो रही है. अब पुलिस में चौथा मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को ठाणे के थानेनगर पुलिस थाने में केतन तंना की शिकायत पर परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायकों के बीच कलह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायकों के बीच कलह खुलकर सामने आ गई है. तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के एक अन्य विधायक को कथित तौर पर ‘हड्डियां तोड़ने’ की धमकी दे डाली. एक वायरल वीडियो में भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पार्टी के एक कार्यक्रम में यह धमकी देते दिख रहे हैं