Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jul-2021

तीसरी लहर की आहट 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बीच केरल में तेजी से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।  कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केरल सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है।  24 घंटे में 43,509 कोरोना के नए केस देश में एक बार फिर संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 43,509 कोरोना के नए केस मिले हैं। महंगाई, किसान और पेगासस पर हो चर्चा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर विपक्ष को अपना काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संसद का समय बर्बाद नहीं किया जाए. महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा होनी चाहिए. दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से पारा कम रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के कारण एक हफ्ते तक 'हल्की से मध्यम' बारिश हो सकती है. आज दिल्ली के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। बीएसई सेंसेक्स 52,700 से ऊपर चला गया है। एनएसई निफ्टी 15,800 की तरफ बढ़ रहा है। छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में हैं। निफ्टी मिड कैप में लगभग 0.40% और स्मॉल कैप में 0.7% की बढ़त है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में लगभग 3% का उछाल है।