Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jul-2021

अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर डीए-प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों पर गुरुवार को मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस कारण मकान-प्लाट की रजिस्ट्री, आय-जाति व नक्शा और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे कामों पर असर पड़ेगा। कर्मचारी संगठनों का दावा है कि सरकारी दफ्तरों में 100% लॉकडाउन रहेगा। यदि सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो 30 जुलाई से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। ओलिंपिक में पहला गोल टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार सुबह अर्जेंटीना से हुए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की। जीत के साथ मध्यप्रदेश के इटारसी के चांदौन गांव के विवेक सागर प्रसाद ने ओलिंपिक में पहला गोल किया। सागर ओलिंपिक में हाॅकी टीम में मप्र से इकलौते खिलाड़ी हैं। भारतीय हाॅकी टीम की तीसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल तय हो गया। पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा सागर जिले के मालथौन में बेटी के जन्मदिन पर मां का साया छीनने वाले पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। वारदात से कुछ देर पहले पति ने पत्नी से रुपए की मांग की थी, मना करने पर उसने शराब के नशे में पत्नी पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी थी। मध्य प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड में मध्य प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल भिंड के मालनपुर में खोले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्कूल के निर्माण पर करीब सौ करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसके लिए सैनिक स्कूल सोसायटी के अंडर सेक्रेटरी की ओर से डीआरडीओ के एडिशनल डायरेक्टर को पत्र लिखकर 100 करोड़ की राशि को 2021-22 के बजट में शामिल करने के लिए कहा गया है।