Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Jul-2021

1 गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल टोक्यो ओलिंपिक से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है। सूत्रों के मुताबिक पहले नंबर पर रहीं चीनी एथलीट होउ जिहूई पर डोपिंग का शक है। एंटी डोपिंग एजेंसी ने होउ को सैंपल-B टेस्टिंग के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि उनका सैंपल-A क्लीन नहीं है। 2 जासूसी कांड की जांच ममता ने बनाया न्यायिक जांच आयोग इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी के मामले की जांच पश्चिम बंगाल का आयोग करेगा। बंगाल की CM ममता बनर्जी ने सोमवार को जासूसी कांड की जांच करने वाले आयोग का ऐलान किया।ममता ने कहा कि बंगाल पहला राज्य बन गया है, जो जासूसी कांड की जांच करेगा। हमें उम्मीद थी कि केंद्र इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई करेगा या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 3 येदियुरप्पा के इस्तीफे से नाराज धर्माचार्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। येदि के इस्तीफे के बाद जहां भाजपा नए मुख्यमंत्री के चुनाव में जुटी है, तो वहीं कर्नाटक में सबसे असरदार लिंगायत मठों के प्रमुखों ने येदि को हटाने के फैसले को गलत बताया है। मठाधीशों ने चेतावनी दी है कि भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। 4 पेगासस जासूसी मामले पर सदन में भारी हंगामा संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। सत्र के पहले हफ्ते में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों में एक भी दिन ठीक से कामकाज नहीं हो पाया। सोमवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 5 किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद जा रहे हैं। सरकार को किसानों की आवाज सुननी होगी। सरकार किसानों का हक छीन रही है। उन्हें दबाया जा रहा है। 6 किसान आंदोलन - फिर ट्रेक्टर परेड की तैयारी पिछले करीब 1 साल से दिल्ली की बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन जल्द उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को यूपी में आंदोलन की शुरुआत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह लखनऊ का भी घेराव किया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही लखनऊ के भी सील होंगे। 7 रायगढ़ में लैंडस्लाइड में अब भी दबे 32 शव महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के तलीये गांव में 22 जुलाई की शाम 5 बजे हुई लैंड स्लाइड में 45 घर जमींदोज हो गए थे। इस हादसे में गांव के तकरीबन 90 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से 53 के शव सोमवार सुबह तक बरामद कर लिए गए। 32 शव अभी भी दबे हैं। इनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। मलबा हटाने के लिए NDRF, SDRF और TDRF की टीमें लगातार काम कर रही हैं। 8 शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 123.53 पॉइंट गिरकर 52,852 पर रहा। एनएसई निफ्टी 31.60 अंक कमजोर होकर 15,824अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में कमजोरी रही, निफ्टी के 50 में से 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए। 9 टोक्यो ओलंपिक का आज चौथा दिन टोक्यो ओलंपिक का आज चौथा दिन है. तलवारबाजी में भारत की सीए भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हरा दिया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं. वहीं तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया