Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jul-2021

1 देश में शुरू हो गई तीसरी लहर ! भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो देश में करीब 68 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है। इसके बावजूद कोरोना के आंकड़ों का चालीस हजार के आसपास पहुंचकर स्थिर हो जाना किसी बड़े खतरे की घंटी हो सकती है। 2 दिल्ली में 6 महीने बाद फिर किसानों की एंट्री 26 जनवरी को दिल्ली में उग्र प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली सरकार ने किसानों को एंट्री की इजाजत दे दी है। यह परमिशन 22 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक है। प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शर्तों के साथ प्रदर्शन की मंजूरी दी है। 3 विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों का राज्यसभा में हंगामा अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा (Rajya Sabha) की बैठक गुरुवार को दो बार के स्थगन के बाद अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे के कारण सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव 'पेगासस विवाद' (pegasus spyware) पर अपना बयान ढंग से नहीं दे सके. उन्हें इसे सदन के पटल पर रखना पड़ा. हंगामे की वजह से शून्यकाल और प्रश्नकाल भी नहीं चल सके... 4 राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिए थे 25 लाख पोर्न मूवी शूट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पाल शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में एक वांटेड आरोपी का दावा है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को कथित तौर पर 25 लाख रुपये बतौर रिश्वित दिए थे. 5 कृषि कानूनों के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कांग्रेस (Congress) के सांसदों ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुआई में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दोनों सदनों के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया 6 टनल में बाढ़ का पानी भरने से बड़ा हादसा चीन के जुहाई ली शहर में हाईवे टनल में फंसे 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने बुधवार को 10 और शव बरामद किए। टनल में फंसे एक व्यक्ति से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टनल में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग अंदर फंस गए थे। 7 भारत आई टेस्ला कार अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla (टेस्ला) ने साल की शुरुआत में ही भारत में कारों को लाने का ऐलान किया था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने बेंगलुरु में टेस्ला की मॉडल-3 कार को डिलीवर कर दिया है। माना जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मॉडल इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले लॉन्च करेगी। 8 दैनिक भास्कर पर इनकम टैक्स की रेड भोपाल में दैनिक भास्कर मीडिया संस्थान के कई ठिकनों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक की टीम ने छापा मारा है। दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल के घर पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। उनके घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही दैनिक भास्कर के दफ्तर को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेस कॉम्प्लेक्स में मौजूद कर्मचारियों के फोन भी छीन लिए गए हैं। 9 IT और मेटल शेयरों ने दी बाजार को मजबूती घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 638.70 पॉइंट यानी 1.22% के उछाल के साथ 52,837.21 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 191.95 पॉइंट (1.23%) की मजबूती के साथ 15,824.05 पर रहा। 10 मानसून की बेरुखी ने चिंता बढ़ाई मानसून की कमजोर बारिश से भारत में रफ्तार पकड़ रहे आर्थिक सुधारों की गति धीमी पड़ने की आशंका है। वर्षा आधारित कृषि पर निर्भर आधे से ज्यादा आबादी वाले देश में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ने की चिंता सताने लगी है। भारत में खुदरा महंगाई पहले ही RBI की 6% की ऊपरी सीमा के पार चल रही है।