Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Jul-2021

कोवैक्सिन को मिलेगा ग्लोबल अप्रूवल ! कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को जल्द ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) से भी अप्रूवल मिल सकता है। इसे हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बोयोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर तैयार किया है। अगले साल तक हो सकते है जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में परिसीमन आयोग (delimitation commission) के चार दिवसीय दौरे के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra, Chief Election Commissioner of India) ने कहा है कि राज्य में अगले साल तक चुनाव कराए जा सकेंगे. सुशील चंद्रा ने कहा कि पीओके के हिस्से की 24 सीटें खाली रहेंगी और परिसीमन 5 मार्च तक पूरा हो जाएगा. फैक्ट्री में आग से 52 की मौत बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक 6 मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हैं और कई अभी लापता हैं। जान बचाने के लिए कई लोग जलती इमारत से नीचे कूद गए। आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिलों पर लगी थी। देश में समान नागरिक संहिता हो-दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर अहम बात कही है। मीना जनजाति की एक महिला और उसके हिंदू पति के बीच तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत है और इसे लाने का यही सही समय है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जरूरी कदम उठाने को कहा है। ऑक्सीजन पर PM की हाईलेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में ऑक्सीजन के मसले पर हाई-लेवल मीटिंग की। इसमें उन्होंने देश में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने और उसकी सप्लाई का रिव्यू किया। मोदी ने कहा कि देश में 1500 से अधिक PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट्स के जरिए 4 लाख से अधिक ऑक्सीजन बेड को सपोर्ट मिलेगा। महाराष्ट्र के सबसे बड़े दरिंदे को सजा-ए-मौत 2017 में अपनी मां की निर्ममता से हत्या करने और फिर उसके दिल, गुर्दे और आंतें निकाल कर उसमें नमक-मिर्च लगाकर खाने वाले शख्स को स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। गुरुवार को आरोपी को सजा सुनाते हुए जिला अदालत के जज महेश जाधव ने कहा कि ऐसा जघन्य मामला आज तक नहीं देखने को मिला है, शेयर बाजार में गिरावट जारी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 182 पॉइंट गिरकर 52,386 पर बंद हुआ है। साथ ही निफ्टी भी 38 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,689 पर बंद हुआ। गिरावट में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे, जबकि मेटल शेयरों में चमक देखने को मिली। दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है।मौसम विभाग के अनुसार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।