Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jul-2021

टोक्यो में लगी इमरजेंसी जापान की राजधानी टोक्यो से 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों के आयोजन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है. अब ओलंपिक खेलों का आयोजन इमरजेंसी के बीच होगा. यूपी में नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा, सीतापुर में फायरिंग उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गुरुवार को सभी जिलों में प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन दाखिल किए. इस दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं, झड़प, लाठीचार्ज, फायरिंग देखने को मिली हैं. कहीं नामांकन से पहले प्रत्याशी के अपहरण को लेकर बवाल मचा, कहीं पर्चा छीनने की बात सामने आई है. रामभद्राचार्य ने RSS चीफ के DNA वाले बयान को गलत ठहराया RSS चीफ मोहन भागवत दो दिन से चित्रकूट में हैं। बुधवार को वह पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार भेंट करने के लिए तुलसी पीठ आश्रम गए। भागवत से मुलाकात के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, 'RSS प्रमुख मोहन भागवत का DNA वाला बयान अनुकूल नहीं है।' जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां के कुलगाम और पुलवामा में बुधवार को मुठभेड़ हुई। जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले मंगलवार शाम कुपवाड़ा जिले के गांदर्स इलाके का हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद मारा गया था। 24 घंटे के आंकड़ों ने डराया देश में बुधवार को 45,724 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 359 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेंसेक्स में 675 पॉइंट का उतार-चढाव वायदा बाजार में साप्ताहिक सेटलमेंट के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव हुआ। बीएसई सेंसेक्स 486 पॉइंट (0.92%) की गिरावट के साथ 52,567 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 152 पॉइंट (0.96%) के नुकसान के साथ 15,728 पर रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 675 पॉइंट जबकि निफ्टी में 257 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ। राजधानी में 7 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं। तत्काल राहत की भी उम्मीद कम है। इस बीच मौसम विभाग तापमान 42 डिग्री से ज्यादा और और मौसम में नमी के कारण सप्ताह भर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।