Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jul-2021

बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित महाराष्ट्र विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है. इस हंगामे के बाद स्पीकर ने बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है. बता दें कि आज ही महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ था. विधानसभा में कार्यवाहक स्पीकर का पद संभाल रहे भास्कर जाधव ने कहा कि जब सदन को स्थगित किया गया था तो विपक्ष के नेता मेरे कैबिन में आए और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रकात पाटिल के सामने मुझसे बदतमीजी करने लगे. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने छोड़ी कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी ने पार्टी छोड़ दी है. आज कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की अभिजीत मुखर्जी देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे हैं. 7 जुलाई को मोदी कैबिनेट का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, मोदी 2.0 का पहला विस्तार बुधवार को सुबह 11 बजे होगा। कैबिनेट में अभी 28 मंत्री पद खाली हैं और बताया जा रहा है कि 17-22 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस वर्चुअल मीट में मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से कोई भी देश अकेले नहीं लड़ सकता। महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही हमारी सबसे बड़ी उम्मीद है। भारत में हमने शुरुआत से ही वैक्सीन स्ट्रेटेजी प्लान करने के लिए डिजिटल तरीका अपनाया। अक्टूबर में IPL को मिलेंगी 2 नई टीमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फैंस को दिवाली गिफ्ट देने की सोच रहा है। बोर्ड अक्टूबर में IPL 2022 के लिए 2 नई टीमों का ऐलान कर सकता है। BCCI ने इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 395 पॉइंट यानी 0.75% के उछाल के साथ 52,880 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी कारोबार बंद होने पर 112 पॉइंट (0.71%) की मजबूती के साथ 15,834 पर रहा। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में मजबूती आई जबकि निफ्टी के 50 में से 36 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में आंधी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली कड़कने और तेज हवाओं के आने के भी आसार हैं। आज के मौसम का हाल जानें तो दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।