Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jul-2021

1 नर्सों की हड़ताल को आज सांसद नकुलनाथ का मिला समर्थन जिला अस्पताल की नर्सों से सांसद नकुलनाथ ने फोन पर बात कर उनकी मांगों को लेकर पूरा सहयोग देने की बात कही साथ ही मुद्दे को ऊपर तक उठाने का सांसद ने आश्वासन दिया है 2 बिछुआ थानांतर्गत ग्राम लोहारबतरी में खेत, नाले और मेढ़ के किनारे छुपाकर रखे गये लाहन को नष्ट किया गया। साथ ही मौके पर मिली दो शराब भट्टियों को भी नष्ट किया गया। ल लाहन और शराब भट्टियां किसकी थीं इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान बिछुआ टीआई एमएस धुर्वे, एसआई महेंद्र मिश्रा, चैरई वृत्त प्रभारी अर्चना घोरमारे, एएसआई बलवंत पवार, आबकारी आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, आरक्षक चंदू सोनी,सीमा मरकाम और मिथिलेश साहू उपस्थित थे। 3 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रेनों का परिवहन बंद कर दिया गया था,जिसके बाद आज की स्तिथि में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है ,जिससे ट्रेनों का परिचालन फिर से किया जा रहा है इसी क्रम में आज स्पेशल ट्रेन यात्रियो को लेकर छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुची। 4 आज जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही मिला है।इसके साथ ही अब जिले मे मात्र 2 एक्टिव केस है,जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार किसी की भी आज संक्रमण से मृत्यु नही हुई है।वही 1 संदिग्ध का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल से किया ग 5 बाल श्रम के तहत शिकायत मिलने पर एस जे पी बी,चाइल्ड लाइन और सी डब्ल्यू सी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक दुकान पर छापा मारा जिसमे 2 बच्चे कार्य करते हुए पाए गए,जिसकी जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जायेगी।आज की कार्यवाही में टीआई जितेंद्र सिंग बघेल,प्रधान आरक्षक सुरेश धुर्वे,शकीला खान,लोकेश,आदि उपस्तिथ थे 6 छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में स्पेशल ट्रेन आई हुई है जिसमे रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगो को वेक्सीन लगाई जा रही है जहा सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। रेलवे स्टेशन में 5 बजे तक स्पेशल ट्रैन रहेगी जिसमे 5 बजे तक जितने भी नागरिक लोग आये है उन्हें वैक्सीन लगाई जायेगी जिसके बाद 5 बजे ट्रैन प्रस्थान होगी। 7 जिला आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा आज नेमावर में जो में घटना घटित हुई है उसको लेकर आज ज्ञापन सौंपा, वआदिवासी प्रकोष्ठ के सदस्यों का यह कहना कि जल्द से जल्द अपराधियों सख्त से सख्त सजा दी जाए 8 कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नर्सों के धरना स्थल पर उनसे मिलने पहुंचे, जिलाध्यक्ष का कहना था कि उनकी मांगों को लेकर सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के माध्यम से लोकसभा एवं विधानसभा में उनकी मांगों को उठाया जाएगा। 9 मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आज अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से योग्यता के आधार पर पदनाम, पुरानी पेंशन योजना वेतन वृद्धि जैसी मांगे है 10 स्थानीय केकेएफ फाउण्डेशन सभागार में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिले के 8 कर्मवीर डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे डाॅ. के.एस. बजाज,डाॅ. दिलीप खरे,डॉ प्रणय सोनी, डॉ निधि शर्मा ,डाॅ. हितेश मिश्रा,डाॅ. पवन नेमा,डाॅ. रश्मि नेमा,डॉ उमंग दुबे,का सम्मान किया ,बता दे कि डॉ बजाज मोहखेड ब्लॉक में 40 वर्षो के अपनी चिकित्सा सेवाएं निरंतर देते रहे तथा बीएमओ,मोहखेड़ के पद से रिटायर हुए। डाॅ. प्रणय सोनी- (भोपाल के नारायण श्री कॉलेज से होम्योपैथी ग्रेजुएट डाॅ. प्रणय सोनी द्वारा निरंतर नागपुर जैसे बड़े शहर में अपनी सेवाय दी जाती है। इनकी सेवा भावना से पूरा छिंदवाड़ा प्रभावित हैं। डॉक्टर सोनी ने कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान पूरे शहर में निरंतर होम्योपैथिक दवा का छिड़काव किया, जिससे संक्रमण को काबू पाने में बेहद कारगर परिणाम सामने आए। डाॅ. निधि शर्मा विगत कई वर्षों से पिंडरई कलां में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हैं। इस पूरे कोरोना काल में डाॅ निधि का 4 वर्षीय पुत्र रहने के बावजूद इन्होनें निरंतर अपनी सेवाएं दी। 11 आज शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के आदेश पर राजस्व टीम ने बुधवारी इतवारी गुलगंज गल्ला बाजार पालिका मार्केट दुकानों के बाहर रखा सामान को अंदर करवाया गया सोशल डिस्टेंसिंग एवं मार्क्स लगाने की हिदायत दी गई एवं सभी दुकानदार ग्राहकों से अपील की गई कि वैक्सीन जरूर लगवाए उक्त कार्रवाई में राजस्व अधिकारी साजिद खान वार्ड प्रभारी धर्मेंद्र महोरे सहायक राजस्व निरीक्षक दुर्गेश रघुवंशी एवं अनिरुद्ध बैस में शामिल रहे 12 जुन्नारदेव नगर के मुख्य मार्केट राम मंदिर के सामने विगत दो-तीन महीनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है द्य जिसमें वार्ड वासी बिल्डिंग मटेरियल का कचरा भी लाकर डाल रहे हैं द्यजिसस आसपास गंदगी फैल रही है द्यवही नगरपालिका का स्वच्छता अभियान बौना साबित हो रहा है द्य बरसात के दिनों में यह कचरे का ढेर संक्रमण फैलाने का कारण बन रहा है द्यजिसे तत्काल सफाई कराने का निवेदन नगर वासियों ने किया है द्यखेल आयोजक आर के बेग ने कहा कि यहां कचरा फेंकने वालों पर नगर पालिका द्वारा आर्थिक दंड देना चाहिए द्यताकि दोबारा लोग यहां - वहां कचरा ना फेंके द्यनगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है 13 आशा उषा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार , राज्य सरकार , राज्यपाल सहित सातों विधानसभा के विधायकों को अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखा है। और सभी से सहयोग की अपील करते हुए माँगे पूरी करवाने की अपील की है। 14 बिछुआ पुलिस थाना की सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम छावड़ी चैक के पास एक कार शुक्रवार की शाम अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के पलटने से कार में सवार एक युवक को गंभीर चोटे आई है। राहगीरों की सूचना पर 108 वाहन के इमरजेंसी तकनीकी सहायक योगेश धारे व पायलट कमल परवेज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार हेतु भर्ती किया। बिछुआ पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन निवासी भूपेंद्र ऊर्फ राजा पुरन ठाकुर को गंभीर चोटे आई है। तो वही कृष्णा ठाकुर और शुभम मर्सकोले नामक युवक को मामूली चोटें आई है। भूपेंद्र ठाकुर की गंभीर अवस्था के चलते 108 वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय संघन उपचार हेतु रेफर किया गया। 15 गुरुवार 1 जुलाई को लोधीखेड़ा के, टीकाकरण, केंद्र, में, हुई, घटना को लेकर प्रशासन में जागरूकता नजर आई। शुक्रवार को करीब सुबह 11 बजे ैक्ड कुमार सत्यम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर अधिकारियों, को दिशा, निर्देश दिया गया