Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jul-2021

संकट में CM की कुर्सी ! उत्तराखंड की राजनीति में बदलाव की सुगबुगाहट के संकेत मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बाद इसकी अटकले तेज हो गई है। तीरथ सिंह रावत अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और सीएम बने रहने के लिए उन्हें 10 सितंबर तक विधायक बनना होगा. राज्य में विधानसभा की कुछ सीटें खाली हैं लेकिन उन पर चुनाव की कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही. ऐसे में तीरथ कैसे सीएम बने रह पाएंगे इसको लेकर सवाल है अब तीरथ रावत अगर हटते हैं तो फिर क्या वजह हो सकती है उसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी चर्चा है कि अगले साल शुरुआत में होने वाले चुनाव में बीजेपी तीरथ के नेतृत्व में लड़ने का शायद रिस्क नहीं लेना चाहती क्योंकि फीड बैक शायद पक्ष में नहीं है. बंगाल विधानसभा में बवाल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ बवाल विधानसभा के अंदर तक पहुंच गया है। राज्य विधानसभा का बजट सत्र का पहला दिन विधायकों के हंगामे की भेंट चढ़ गया।हंगामा इतना बढ़ा कि 5 मिनट में ही विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कैप्टन को नसीहत- बिजली की व्यवस्था ठीक करें दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू फिर खुलकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने आ गए हैं। इस बार मुद्दा पंजाब में महंगी बिजली और पावर कट का है। सिद्धू ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए और कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री सही दिशा में चलें तो बिजली कटौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. अप्रैल-मई महीने में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ती जा रही है. सरकार ने राहतभरी जानकारी देते हुए कहा है कि पीक से अब एक्टिव मामलों में 86 फीसदी की गिरावट है. इसके साथ ही, रिकवरी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है. अजित पवार पर शिकंजा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र राज्य को ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी 65.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इनमें कोरेगांव के चिमनगांव स्थित चीनी मिल की जमीन, इमारत, प्लांट और मशीन शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी 2010 में इसी कीमत पर खरीदी गईं थीं उत्तर भारत में लू जुलाई के इस महीने में गर्मी का जबरदस्त कहर है. उत्तर भारत में लू चल रही है, दिल्ली में गर्मी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. दिल्ली के मंगेशपुर मे पारा 45 डिग्री पर जा पहुंचा है. वहीं उत्तर भारत के कई शहर गर्म हवा की