Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Jul-2021

CM की बड़ी मुश्किलें, राष्ट्रपति शासन के आसार ! पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। जिसमें केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में दो मई से चुनाव के बाद बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद बंगाल में ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नए कृषि कानूनों के सपोर्ट में शरद पवार कृषि कानूनों पर पिछले 7 महीने से चले आ रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार का साथ मिला है। पवार ने गुरुवार को कहा कि कृषि कानूनों को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता। हां, इतना जरूर है कि कानून के उस हिस्से में संसोधन करना चाहिए, जिसको लेकर किसानों को दिक्कत है। अंत में जो एक वैक्सीन बचे वो हमें लगा दें अपने जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि अगर वो वैक्सीन हमें लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों को वैक्सीन लगवा दें. अंत में जो एक वैक्सीन बचे वो हमें लगा दें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भड़के टीकाकरण पर नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भड़क गए।डॉ. हर्षवर्धन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि थोड़ी शर्म खाओ, इस संकट के समय में तो कम से कम राजनीति करना छोड़ दें। पंजाब कांग्रेस में जल्द खत्म होगी कलह पंजाब कांग्रेस में जारी कलह अब खत्म हो जाएगी. पार्टी आलाकमान की तरफ से जल्द पंजाब को लेकर बड़ा फैसला किया जाएगा और नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. यूरोप के 8 देशों में कोवीशील्ड को ग्रीन पास वैक्सीन के ग्रीन पास को लेकर भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच गुरुवार को यूरोप के 8 देशों ने कोवीशील्ड को ग्रीन पास देते हुए अपने यहां अप्रूव वैक्सीन की लिस्ट में शामिल कर लिया है। यानी इन देशों में कोवीशील्ड के दोनों डोज लेने वाले भारतीय को कोरोना नियमों से छूट मिलेगी। गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं उत्तर भारत को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और नॉर्थ वेस्ट एमपी में अगले दो दिनों में गर्म हवाएं (हीट वेव) चलने के आसार हैं।