Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Jul-2021

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना वायरस के नए मामले और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए मरीज मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 1005 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी कि बुधवार को देश में कोरोना 45,951 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की मौत हुई।  भारत को अपने डॉक्टरों पर गर्व एक जुलाई 2021 को देशभर में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया को स्वस्थ बनाने में भारत का अहम योगदान है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है। प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। अब्दुल रऊफ की याचिका खारिज टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोषी अब्दुल रऊफ की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने मुंबई सेशन कोर्ट की ओर से रऊफ को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। अदालत ने इस मामले में रमेश तौरानी को बरी कर दिया है। जून में इस साल 188.5 मिमी बारिश जून में इस साल 188.5 मिमी बारिश हुई। यह औसत 166.9 मिमी से 13% ज्यादा है। मौसम विभाग ने 101-104% बारिश का अनुमान लगाया था।