Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jun-2021

PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. बैठक का एजेंडा क्या होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन जानकारी मिल रही है कि इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. एक बार फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन देखा गया है. बीती रात सुंजवान मिलिट्री ब्रिगेड में रात 3.00 से 3.30 के बीच इस ड्रोन को देखा गया है. बीते 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में मिलिट्री स्टेशन के आसपास ड्रोन देखे जाने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सोमवार को कालूचक मिलट्री स्टेशन पर भी ड्रोन नजर आए थे. इन ड्रोन पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद यह अंधेरे में वापस लौट गए. ट्विटर इंडिया पर FIR दर्ज ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में एक और FIR दर्ज हुई है। ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के मामले को लेकर बुलंदशहर ये केस दर्ज किया गया है। हालांकि विवाद बढ़ता देख ट्विटर ने सोमवार को अपनी गलती सुधार ली। ईडी के सामने पेश नहीं होंगे अनिल देशमुख, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मंगलवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से मना कर दिया है। अनिल देशमुख ने कहा कि उनकी उम्र 72 साल है और उन्हें पहले से कई बीमारियां हैं। अहमद ने खोली अपने देश की पोल पाकिस्तान के बड़बोले गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने अपने देश की पोल खोल दी है। राशिद ने कबूल किया कि अफगानिस्तान के तालिबानी आतंकवादियों के परिवार राजधानी इस्लामाबाद समेत उनके देश में अफगान तालिबान के परिवार रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान को पाकिस्तानी अस्पतालों में चिकित्सा उपचार मिलता है।