Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jun-2021

घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कश्मीर में अवंतीपुरा इलाके के हरिपरिगाम में SPO फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद फैयाज समेत उनकी पत्नी और बेटी ने दम तोड़ दिया. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. पेट्रोल और डीजल के महंगे दामों को लेकर सवाल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के लगातार महंगे हो रहे दामों को लेकर सवाल पूछे हैं। प्रियंका ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं, तो भी देशवासियों को इसका फायदा क्यों नहीं दिया गया है? केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप एनसीपी के बाद अब शिवसेना ने भी केंद्र सरकार पर सियासी विरोधियों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के कहा कि अंग्रेजों के समय में भी लोगों में इतना भय नहीं था। आज धनी राजनेताओं, उद्योगपतियों को भी ईडी और सीबीआई का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के विशेषज्ञों का स्पष्ट मत है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर में ईडी ने अवैध रूप से प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ने का एलान AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ने का एलान कर दिया है. ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी का अभी तक सिर्फ ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन है.