Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jun-2021

PM मोदी पर की यह टीप्पणी....राहुल गांधी कोर्ट में पेश अवमानना मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात में अदालत में पेश होने के लिए सूरत कोर्ट पहुंचे हैं। वह 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी में गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए हैं। गौरतलब है कि सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि 'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?' राजनीतिक दलों के साथ बातचीत जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करेंगे। 3 बजे हो रही इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के 4 पूर्व सीएम व 4 पूर्व डिप्टी सीएम सहित 14 नेता भाग लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बैठक में मौजूद रहेंगे। बच्चों पर गंभीर असर नहीं भारत में कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा. इससे सरकारें बहुत चिंतित हैं.लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर आई है. एक ताजा अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर आए भी तो बच्चों पर इसका गंभीर असर नहीं होगा. अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित भी होंगे तो वे गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे. टीकाकरण की गति को लेकर चिंता कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की गति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में यह टिप्पणी की. शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत वायदा बाजार में जून के सौदों की एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 पॉइंट ऊपर 15,737 पॉइंट पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की भी शुरुआत स्ट्रॉन्ग रही। यह लगभग 200 अंक की मजबूती के साथ 52,514 अंक पर खुला।