Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jun-2021

इस महीने आएगी कोरोना की तीसरी लहर ! नई दिल्ली स्थित AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लह के लिए आगाह किया है। शनिवार ) को उन्होंने अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में आशंका जताई, है कि अगर हम कोरोना प्रोटोकॉल के का पालन नहीं करेंगे तो इस वैश्विक महामारी की तीसरी लहर देश में अगले डेढ़ से दो महीनेमें आ सकती है। गाजियाबाद केस में बड़ी कार्रवाई गाजियाबाद जिले में 72 साल के बुजुर्ग अब्दुल समद को बंधक बनाकर पीटने और दाढ़ी काटने से जुड़े वीडियो कांड में क्राइम ब्रांच ने सपा नेता उम्मेद पहलवान को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दोपहर उसे दिल्ली के LNJP अस्पताल के पास से पकड़ा गया। इस मामले में अब तक 9 लोगों को पकड़ा जा चुका है। 8 को जमानत भी मिल चुकी है। 51 साल के हुए राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 51 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस और कई अन्य दलों के प्रमुख नेताओं उन्हें बधाई दी ...राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र हैं फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आए राहुल गांधी लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी, लेकिन ट्वीट करते ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए..उन्होने ट्वीट के आखिर में लिखा, 'India remembers her उनकी इस लाइन को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। ट्रोलर्स ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि भारत पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग? ट्रोलर्स ने कहा कि उन्हें Her की जगह His का उपयोग करना चाहिए था। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके पानी में डूबे नेपाल के गंडकी प्रान्त के मनांग और सिंधुपालचोक में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। यहां अब तक 16 लोगों की मौत और 22 लोगों के लापता होने की खबर है। डोलखा जिला प्रशासन ने भी इलाके में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। यहां प्रशासन ने तमाकोशी नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है। देश में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटे में करीब 60 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामाले सामने आए हैं। कट्‌टरपंथी इब्राहिम रईसी बने ईरान के आठवें राष्ट्रपति ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे शनिवार को आए। कट्‌टरपंथी माने जाने वाले 60 वर्षीय इब्राहिम रईसी चुनाव जीत गए हैं। रईसी वर्तमान में ईरान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। गौतम अडानी को हफ्ते भर में 1 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान  अडानी ग्रुप के शेयरों की जबरदस्त​ पिटाई की वजह से इसके मुखिया गौतम अडानी के नेटवर्थ में एक हफ्ते में 14.1 अरब डॉलर यानी करीब 1,04,543 करोड़ रुपये की भारी गिरावट आ चुकी है. अडानी समूह में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के बारे में आई एक खबर से इस पूरे हफ्ते में गौतम अडानी की अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी गई.