Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Jun-2021

ऐसे आएगा 12वीं का रिजल्ट 1 CBSE ने बताया12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के फॉर्मूले के बारे में बताया है। बोर्ड के मसौदे के मुताबिक, 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड के परिणाम को फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा, तो 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। 2 भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वैक्सीनेशन पर उठाए गए सवालों का कांग्रेस ने गुरुवार को जवाब दिया। कांग्रेस ने बताया कि सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के दोनों डोज लगवाए हैं। वहीं, राहुल का वैक्सीनेशन 16 मई को शेड्यूल था, लेकिन उससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए। 3 महाराष्ट्र में 2-4 हफ्ते के अंदर आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर महाराष्ट्र में अगले दो से चार हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. कोविड के लिए बने स्टेट टास्क फोर्स ने चेतावनी दी है. टास्क फोर्स का कहना है कि तीसरी लहर का बच्चों पर खास असर नहीं पड़ेगा. 4 LJP के अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चल रहे विवाद के बाद गुरुवार को लोजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ. पशुपति पारस के गुट ने इस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की. पशुपति पारस पहले पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने. उसके बाद आज पशुपति पारस गुट के लोगों ने पशुपति पारस को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया. 5 नताशा नरवाल समेत तीनों एक्टिविस्ट को तुरंत रिहा करने का आदेश दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में नताशा नरवाल, आसिफ इकबाल, देवांगना कलिता को बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को कड़कड़डूमा अदालत ने तीनों की तुरंत रिहाई का आदेश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद भी तीनों को अबतक रिहा नहीं किया गया था. 6 113 एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा गिरफ्तार मुंबई के एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. अब इस मामले में उनका नाम पूर्व एपीआई सचिन वाजे के साथ जोड़ा जा रहा है. यही वजह है कि एनआईए की टीम ने उनके घर पर छापेमारी की और घंटों पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. 7 सोने-चांदी के दामों में आई बड़ी गिरावट आज सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट आई है। MCX पर आज दोपहर 1.15 बजे सोना 1,033 रुपए की गिरावट के साथ 47,473 रुपए पर आ गया है। वहीं सफारा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 918 रुपए सस्ता होकर 47,611 पर आ गया है। 8 शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 178 पॉइंट गिरकर 52,323 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 76 पॉइंट फिसलकर 15,691 पॉइंट पर रहा।