Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Jun-2021

भाजपा के 24 विधायक बैठक से गायब, अटकलों का बाजार गर्म पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी रिवर्स माइग्रेशन रोकने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. हालांकि उसकी यह कोशिश नाकाम होती दिख रही है. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार शाम को राजभवन में पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. लेकिन बीजेपी के 74 में से 24 विधायक अधिकारी के साथ नहीं आए, ऐसे में पार्टी से रिवर्स माइग्रेशन की अटकलें शुरू हो गईं. इस मामले के बाद एक वर्ग यह भी मान रहा है कि सभी भाजपा विधायक अधिकारी को नेता के तौर पर स्वीकार नहीं करना चाहते. इम्युनिटी एक साल तक रहती है स्ट्रांग रॉकफेलर यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क में वेइल कॉर्नेल मेडिसिन की एक टीम के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के निष्कर्ष निकाला है कि कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति की इम्यूनिटी लंबी हो सकती है. सोमवार को प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक कोविड से संक्रमित लोगों में एंटीबॉडी और प्रतिरक्षा छह महीने से एक साल तक स्थिर रहती है और वैक्सीनेशन होने पर उन्हें और भी बेहतर सुरक्षा मिलती है. लॉकडाउन 1 जुलाई तक श्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 1 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लॉकडाउन में ज्यादा रियायत देने से साफ इनकार कर दिया. कोरोना की उत्पत्ति पर चीन की सफाई कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर दुनियाभर के निशाने पर आए चीन अब अपने बचाव में उतर आया है। कोरोना की उत्पत्ति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही चीन की वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने दुनिया के आरोपों को निराधार बताया है। चीन की ‘बैट वुमन’ के नाम से मशहूर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर शी झेंगली ने कहा है कि दुनिया निर्दोष वैज्ञानिकों पर बिना किसी आधार के कीचड़ उछाल रही है।