Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Jun-2021

वैक्सीनेशन के बाद अब तक 488 लोगों की मौत देशभर में इन दोनों कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बीच सरकारी डेटा के हवाले से जानकारी मिली है कि वैक्सीन लगने के बाद देश भर में अब तक 488 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 26 हजार लोगों पर गंभीर साइड इफेक्ट्स की शिकायत आई हैं. 16 जून से खुलेंगे देश के सभी स्मारक कोरोना की वजह से बंद सभी स्मारकों को खोलने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने का ऐलान किया है. यानी 16 जून से इन सभी स्मारकों में पर्यटकों को जाने की इजाजत होगी. सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवारको गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर उपने उम्मीदवार उतारेगी। राम मंदिर ट्रस्ट के घोटाले पर जवाब दें PM मोदी कांग्रेस ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर जवाब मांगा है. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ‘घोटाले’ पर जवाब देना चाहिए. इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के पीएम इजराइल में नई सरकार का गठन हो गया है। 8 पार्टियों की गठबंधन सरकार की कमान कट्टरपंथी माने जानेवाले नफ्ताली बेनेट संभालेंगे। वे फिलीस्तीन राज्य की विचारधारा को ही स्वीकार नहीं करते। दूसरी तरफ, बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल का कार्यकाल खत्म हो गया। हालांकि, वे भी गठबंधन सरकार के ही मुखिया थे। अडाणी के शेयरों मे रिकवरी अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बाजार बंद होते-होते रिकवरी आ गई। इसकी 6 लिस्टेड कंपनियों में से अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228 रुपए पर बंद होने में सफल रहा। हालांकि पांच कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।