मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बयान पर बवाल मचा हुआ है । दरअसल दिग्विजय सिंह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को दोबारा लागू करने को लेकर बयान दिया है । उनके बयान के बाद से वह भाजपा के निशाने पर आ गए हैं । उनके इस बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने जिस प्रकार से क्लब हाउस में पाकिस्तान के पत्रकारों के बीच में धारा 370 के बारे में जो टिप्पणी की है वह देशद्रोही की श्रेणी में आता है । और उन्होंने इस तरह का बयान देकर देश के साथ गद्दारी की है । तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह का बचाव करते हुए उनके बयान को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ध्यान भटकाने की राजनीति बताया जा रहा है ।